फतेहपुर: पटाखा फैक्ट्री जानिये कैसे हुआ धमाका? पिता-पुत्र की मौत, भतीजा गंभीर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में दीपावली की तैयारी में जुटे आतिशबाज के घर पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गया जबकि भतीजा घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस


फतेहपुर: जिले में दीपावली की तैयारी में जुटे आतिशबाज के घर पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया।इस धमाके में पिता-पुत्र और भतीजा घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के मुसवापुर खागा के रहने वाले चांदबाबू आतिशबाजी का काम करता था। चांदबाबू की असोथर थाने के सातों धरमपुर में आतिशबाजी का कारखाना है, जिसमें वह परिवार सहित पटाखा समेत बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बनाने का काम करता था। यहां दीपावली के मद्देनजर भारी मात्रा में बारूद इकट्ठा थी।

मौके पर मौजूद लोग

कारखाने में विस्फोट

शुक्रवार देर रात पटाखा बनाते समय कारखाना में विस्फोट हो गया, जिसमें 50 वर्षीय चांदबाबू उसका 14 वर्षीय बेटा आसियान, 16 वर्षीय भतीजा फैज घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर.. 6 लोगों की मौत, 42 अन्य लोग घायल

पुलिस को सूचना नहीं

धमाकों के बाद परिजन बिना किसी को सूचना दिए चुपचाप फतेहपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां 16 साल क आसियान की मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में आसियान के पिता चांदबाबू ने भी दम तोड़ दिया। फैज का इलाज जारी है।

घटनास्थल का दृश्य

परिवार में कोहराम

फतेहपुर में आसियान की मौत के बाद डॉक्टरों ने घायल पिता और भतीजे की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: स्कूली बच्चों से भरा टैंपो अनियंत्रित होकर पलटा, एक मासूम की मौत, 3 घायल

हैरानी की बात

हैरानी की बात ये है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी नहीं हुई।










संबंधित समाचार