Bihar: लोगों ने आग में फूंका ट्रक, दो की मौत और आधा दर्जन घायल
बिहार में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां ट्रक में भीषण आग लगने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई है। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें एक ट्रक में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग घायल है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में शिक्षक घोटाले में चार हजार से भी ज्यादा फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी अब तय
जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। जिसके बाद वहां के गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ये हादसा परवत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास यह हादसा हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में चार लाख शिक्षक कर रहे हैं हड़ताल, नीतीश सरकार की उड़ी नींद
दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। ट्रक की तेल टंकी फटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के बाद से विक्रमशिला पथ जाम हो गया है। घटना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेद्र भारती पहुंचे हुए हैं। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है।