दक्षिण कोरिया में नाइटक्लब की छत गिरने से दो की मौत, 17 घायल
दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू शहर में शनिवार सुबह एक नाइटक्लब में छत का एक हिस्सा गिर जाने से दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हो गयी और नौ एथलीट समेत 17 अन्य घायल हो गये।
ग्वांगजू: दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू शहर में शनिवार सुबह एक नाइटक्लब में छत का एक हिस्सा गिर जाने से दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हो गयी और नौ एथलीट समेत 17 अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: फिलीपींस में आए भूकंप में पांच लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
भारत के खिलाफ वनडे में खेलेंगे गेल
Club floor collapses in South Korea as athletes dance; two people dead https://t.co/3U0FrMS3FU pic.twitter.com/3DriWCi1Xv
— Reuters Top News (@Reuters) July 27, 2019
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
Sports News: 11 साल बाद न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने उतरेगा भारत
योनहाप समाचार एजेंसी ने ग्वांगजू के अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि नाइटक्लब में 2.5 मीटर ऊंचे छत के एक हिस्से के लोगों के ऊपर गिर जाने से दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हाे गयी। उनकी पहचान के तौर पर केवल उनके उपनामों चोई और ओह का पता चल सका है। हादसे में नौ एथलीट समेत 17 लोग घायल हो गये। ये एथलीट तैराकी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए यहां आये थे। उनमें चार अमेरिकी, दो न्यूजीलैंड, एक नीदरलैंड, एक इटली और एक ब्राजील का तैराक शामिल है। (वार्ता)