दक्षिण कोरिया में नाइटक्लब की छत गिरने से दो की मौत, 17 घायल

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू शहर में शनिवार सुबह एक नाइटक्लब में छत का एक हिस्सा गिर जाने से दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हो गयी और नौ एथलीट समेत 17 अन्य घायल हो गये।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


ग्वांगजू: दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू शहर में शनिवार सुबह एक नाइटक्लब में छत का एक हिस्सा गिर जाने से दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हो गयी और नौ एथलीट समेत 17 अन्य घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें: फिलीपींस में आए भूकंप में पांच लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

योनहाप समाचार एजेंसी ने ग्वांगजू के अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि नाइटक्लब में 2.5 मीटर ऊंचे छत के एक हिस्से के लोगों के ऊपर गिर जाने से दो दक्षिण कोरियाई नागरिकों की मौत हाे गयी। उनकी पहचान के तौर पर केवल उनके उपनामों चोई और ओह का पता चल सका है। हादसे में नौ एथलीट समेत 17 लोग घायल हो गये। ये एथलीट तैराकी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए यहां आये थे। उनमें चार अमेरिकी, दो न्यूजीलैंड, एक नीदरलैंड, एक इटली और एक ब्राजील का तैराक शामिल है। (वार्ता)










संबंधित समाचार