Maharajganj News: कोल्हुई पुलिस ने दबोचा दो शातिरों को, जानिये उनका कारनामा

महराजगंज के कोल्हुई में नेपाली बाइक के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़िये इन शातिरों का कारनामा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को चोरी के मामले में वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को नेपाली बाइक के साथ पकड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसओ अरविंद सिंह हमराहियों के साथ पूर्वी पेट्रोल पंप के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक नेपाली बाइक पर सवार दो युवकों को रोकना चाहा तो दोनों बाइक तेजी से भगाने लगे।

पुलिस टीम ने दोनों को तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने कुछ दिन पूर्व परसौना में एक घर में चोरी की बात भी स्वीकार किया है। जिस मामले में पुलिस पहले से चोरी व महिला पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कर तलास में लगी हुई थी।

दोनों चोरों की पहचान कस्बा के ही मोइन अंसारी उर्फ टिंकल व गणेश के रूप में हुई। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। बाइक को सीज कर दोनों आरोपितों को न्यायालय भेज दिया गया है। दोनों आरोपितों के ऊपर कोल्हुई थाने में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।