लेह को चीन बताने पर बवाल के बाद ट्विटर ने मांगी माफी, देना होगा लिखित स्पष्टीकरण

डीएन ब्यूरो

ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान लेह को चीन का हिस्सा बताने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने डेटा प्रॉटेक्शन बिल की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सामने माफी मांगी है।

ट्विटर (फाइल फोटो)
ट्विटर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने माफी मांगी है। जानकारी के मुताबिक ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान लेह को चीन का हिस्सा बताने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डेटा प्रॉटेक्शन बिल की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सामने माफी मांगी है। साथ ही समिति ने ट्विटर से लिखित में माफी मांगने के साथ ही एफिडेविट जमा करने को कहा है।  

क्या है मामला
असल में ये विवाद कुछ समय पहले का है। जब एक पत्रकार ने लेह स्थित वॉर मेमोरियल से ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया और उन्होंने पाया कि लोकशन 'रिपब्लिक ऑफ चाइना' दिखाया जा रहा है। इसको लेकर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफ्रॉर्मेशन टेक्नॉलजी के सचिव ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्जी को लेटर लिखकर सरकार की ओर से नाराजगी जाहिर की थी। 

जेपीसी प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने कहा
जेपीसी प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने कहा की-लेह को चीन का हिस्सा दिखाना राजद्रोह माना जाएगा और इसके लिए सात साल तक की जेल हो सकती है।










संबंधित समाचार