International: सुरक्षा परिषद के स्थायी प्रतिनिधियों से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, लेंगे कई फैसले

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पांच दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी प्रतिनिधियों से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पांच दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थायी प्रतिनिधियों से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें: चीन और हांगकांग की दीर्घकालीन शांति कायम करने वाले बिल को ट्रम्प की मंजूरी

व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सूत्रों ने शुक्रवार काे बताया कि परिषद के प्रतिनिधि पांच दिसंबर को व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पांच दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी प्रतिनिधियों का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे। दिसंबर में अमेरिका के सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का कार्यभार संभालने के समय ही स्थायी प्रतिनिधियों का यह दौरा हो रहा है।”

यह भी पढ़ें: इजराइल की डाँवाडोल राजनीतिक व्यवस्था में फिर लगा एक बड़ा झटका

बयान के अनुसार इस दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प सुरक्षा परिषद के स्थायी प्रतिनिधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करने का आग्रह करेंगे। (वार्ता) 










संबंधित समाचार