Road Accident in Raebareli: रायबरेली में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, 1 चालक की मौत दूसरा घायल

रायबरेली में शनिवार देर रात दो ट्रक हादसे का शिकार हो गए। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गई जबकि दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोराई के पास सड़क पर बने मोड़ पर यह हादसा हुआ। ट्रक संख्या ( यूपी 93 बीटी- 6380) और (यूपी 78 बीटी -3883 ) को चला रहे दोनों ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नही रख पाए और आपस में भीड़ गए।

सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर 30 साल के रामू निवासी अमेठी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक ड्राइवर 40 साल के सुभाष निवासी कानपुर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल उपचार के लिये भेजा गया है। 

सड़क दुर्घटना की पुष्टि करते हुए गुरुबख्शगंज थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसा देर रात हुआ। घटना स्थल पर मोड़ है। जहाँ यह दोनों ट्रक ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नही रख पाए और आपस मे टकरा गए।

इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि दूसरा ड्राइवर  घायल है। मृतक के शव को कब्जे में पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई हो रही है।