रायबरेली: जाम में फंसे ट्रक में लगी आग, बाल बाल बचा चालक व राहगीर

रायबरेली के लालगंज कस्बे के अंदर लगे रोड जाम के दौरान वाहनों के बीच फंसा एक ट्रक अचानक से जल उठा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 7:01 PM IST
google-preferred

रायबरेली: (Raebareli) जनपद के लालगंज (Lalganj) कस्बे के अंदर लगे रोड जाम (Traffic) के दौरान वाहनों के बीच फंसा एक ट्रक (Truck) अचानक से (Fire) जल उठा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देखते ही देखते ट्रक आग के गोले के रूप में बदल गया। आनन फानन में आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड टीम आकर आग पर पूरी तरह काबू पाती है तब तक ट्रक बुरी तरह जल चुका था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह है घटना हुई है। यहां उन्नाव से केबिन लादकर रायबरेली शहर में डिलीवरी करने के लिए जा रहा ट्रक पंचायत ऑफिस के पास जाम में फंस गया। जाम में फंसे ट्रक से अचानक धुंआ निकलता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जाम लगने के कारण ट्रक चालक ट्रक को सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा सका। 

बाल बाल बचा चालक

ट्रक ड्राइवर पप्पू ने बताया कि वह उन्नाव का रहने वाला है और आज लालगंज में सड़क पर भीषण जाम लगा हुआ था। ट्रक पर केबिन लादकर वह रायबरेली की तरफ जा रहा था। उसने बताया कि जब उसने ड्राइवर केबिन की सीट पलटी तो उसके नीचे धुआं उठ रहा था। इसके बाद आग की लपटे निकलने लगी। वह तुरंत अपने क्लीनर को लेकर नीचे उतर आया और नजदीक एक वॉशिंग सर्विस स्टेशन वाले से सहायता मांगी। चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों से भी उसने सहायता की अपील की। पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को फोन करके घटना की जानकारी दी। भीषण जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए देरी से पहुंच पाई। आग लग जाने से इस ट्रक में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। 

इंजन में वायर शार्ट सर्किट से लगी आग

ट्रक ड्राइवर पप्पू के मुताबिक ट्रक के इंजन में वायर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। आपको बता दें कि लालगंज कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए एक आउटर रिंग रोड की व्यवस्था की गई है। जिसपर टोल भी वसूला जाता है। लेकिन रेलवे ओवर ब्रिज ना बन पाने के कारण अभी भी यह मार्ग सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। जिससे शहर में भारी वाहनों का प्रवेश हो जाने से रोजाना आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे कभी-कभी यह जाम इस तरह के हादसे का सबक भी बन जा रहा है।