घुघली में स्टील प्लेट लदा ट्रक सड़क किनारे गड्डे में फंसा, टला बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला

घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा के पुरैना-परतावल मार्ग पर गुरुवार को स्टील प्लेट लदा ट्रक बैक करते समय सड़क किनारे गड्डे में फंस गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 June 2024, 12:59 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा के पुरैना-परतावल मार्ग पर गुरुवार को स्टील प्लेट लदी ट्रक बैक करते समय सड़क किनारे गड्डे में फंस गया।

गनीमत रहा कि आसपास से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था जिससे बडा हादसा होने से टल गया।

मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

छोटी ओवरलोडिंग से स्टील प्लेट को ट्रक से उतारा जा रहा है।