महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दौरान जबरदस्त धांधली, परतावल में प्रस्तावक का सरेराह अपहरण तो मिठौरा में विधायक पहुँचे निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रुकवाने लेकिन मामला पड़ा उल्टा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 12 ब्लॉकों में आज नामांकन हुआ है। लेकिन कई जगह जबरदस्त धांधली देखने को मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः परतावल ब्लॉक में दो प्रत्याशी बीजेपी से आंनद शंकर वर्मा तो निर्दल के तौर पर नवीन त्रिपाठी मैदान में थे आज बीजेपी  से तो नामांकन हो गया लेकिन जब बारी आई निर्दल की तो कुछ लोग प्रस्तावक का ही सरेराह अपहरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

जिससे निर्दल प्रत्याशी नवनीत त्रिपाठी नामांकन नही कर सके और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी  आंनद शंकर वर्मा निर्विरोध चुनाव जीत गए। यह तो रहा परतावल ब्लॉक का।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

तो वहीं मिठौरा ब्लॉक के प्रमुख पद के दो प्रत्याशी मैदान में उतरे है बीजेपी समर्थित पूर्व प्रमुख रामहरख तो दूसरे तरफ निर्दल पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजीत बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

यहां का हालात यह था कि जिले के एक विधायक अपने लाव लश्कर के साथ खुद जा कर विपक्षी का नामांकन रोकने के लिए घंटो बैठे रहे लेकिन जब विपक्षी प्रत्याशी पप्पू सिंह बस में भरकर अपने लोगों के साथ पहुंचे नामांकन के लिए तो विधायक वहां से उल्टे पाव सरक लिए।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल


तब निर्दल प्रत्याशी रंजीत बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपना नामांकन भरा।










संबंधित समाचार