अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन, जानिये कुलपति की नियुक्ति से जुड़ा ये मामला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में स्थायी कुलपति की नियुक्ति में हो रहे ‘विलम्ब’ से नाराज छात्रों ने सोमवार को परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की गुजारिश की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में स्थायी कुलपति की नियुक्ति में हो रहे 'विलम्ब' से नाराज छात्रों ने सोमवार को परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की गुजारिश की।

सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने आज दोपहर परिसर में पदयात्रा की और विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रपति और एएमयू की विजिटर द्रौपदी मुर्मू से आग्रह किया गया कि वे विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर स्थायी नियुक्ति के लिये जरूरी प्रक्रिया शुरू करें।

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इसी साल जून में अपने सेवा विस्तार की अवधि पूरी होने से पहले ही अप्रैल में पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें विधान परिषद सदस्य बनाया था।

मंसूर के त्यागपत्र के बाद प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया था।

छात्रों द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि एक स्थायी कुलपति की गैरमौजूदगी की वजह से विश्वविद्यालय के काम पर असर पड़ रहा है क्योंकि कई महत्वपूर्ण निर्णय सिर्फ स्थायी कुलपति के स्तर से ही लिये जा सकते हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रवक्ता मोहम्मद सलमान ने कहा कि ज्ञापन की प्रतियां प्रधानमंत्री कार्यालय भी भेजी जा रही हैं।

Published :