Travis Head: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बनाया शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शानदार शतक बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जमाया है। उन्होंने अपनी इस पारी में 63 गेंद में टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। खबर लिखे जाने तक हेड 135 गेंदों में 125 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट में अपनी पिछली छह पारियों में जमकर रन बनाए हैं। वहीं भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट गवाकर 295 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 115 रन की बढ़त बना ली है। 

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाए हैं। अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स को जल्द आउट नहीं किया तो भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है।