Lucknow to Gorakhpur Flight Service: लखनऊ से गोरखपुर का सफर हुआ आसान, जल्द शुरु होगी उड़ान

लखनऊ से गोरखपुर का सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही यात्रियों को अब राहत मिलने वाली है। यात्री अब फ्लाइट सेवा का आनंद ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2021, 3:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः लखनऊ से गोरखपुर यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। जल्द ही लखनऊ से गोरखपुर के लिए उड़ान शुरू होने वाली है।

लखनऊ से गोरखपुर के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 28 मार्च से शुरू हो सकती है। विमान 9आई 9810 रोजाना 15:30 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 16:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। इसके बाद ये उड़ान गोरखपुर से 14:00 बजे उड़ान भरकर 15:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट में उतरेगी। इसका किराया 1901 रुपये होगा।

वहीं दूसरी ओर जल्द ही गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। फिलहाल इस बारे में अभी एयरपोर्ट प्रशासन ने इस संबंध में मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। बंगलूरू की फ्लाइट बंद होने की अफवाहों के बीच गोरखपुर एयरपोर्ट ने ये ट्वीट करके ये जनकारी दी है कि बंगलूरू की फ्लाइट जारी रहंगी।