पंजाब रेल हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राहुल गांधी ने जताया शोक.. देखिये किसने क्या कहा..
पंजाब के अमृतसर में हृदय विदारक रेल हादसा दशहरे पर सामने आय़ा है। जिसने भी इस घटना के बारे में जहां सुना वह हतप्रभ हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हृदय विदारक रेल हादसे पर लोगों की शोक संवेदनाएं सामने आने लगी हैं। जिसने भी इस घटना के बारे में जहां सुना वह हतप्रभ हो गया।
Shocked to hear about the tragedy on rail tracks in Amritsar, Punjab. Understand Indian Railways and local authorities are taking steps to help affected people. Heartfelt condolences to bereaved families #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2018
घटना के तत्काल बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: अमृतसर में ट्रेन हादसा, 50 से अधिक की मौत, पंजाब सरकार का 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
सभी ने ट्विटर पर शोक संवेदना प्रकट की है।
यह भी पढ़ें |
अमृतसर में ट्रेन हादसा, 50 से अधिक की मौत, पंजाब सरकार का 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान, सीएम मौके पर रवाना
I spoke to Home Secretary of Punjab and DGP of the state regarding the train accident in Amritsar. They are rushing to the spot. Centre is ready to provide all possible assistance to the state at this hour of grief.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) October 19, 2018
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना के बाद पंजाब के सीएम तत्काल मौके पर रवाना हो गये हैं।
अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की ख़बर से बहुत आहत हूँ| मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए और पीड़ितों के परिवारों के साथ है।राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में अपना पूर्ण योगदान दें और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाएँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2018
हादसे से जुड़ी बड़ी बातें:
1. पंजाब सरकार ने मरने वाले के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
2. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे तत्काल वारदात स्थल पर जा रहे हैं।
3. चारों तरफ चीख-पुकार और मातम का माहौल है।
4. मरने वालों की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।
5. राहत एवं बचाव के काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब के अमृतसर में कट्टरपंथी अमृतपाल के समर्थकों के थाने में घुसने की घटना के बाद सुरक्षा कड़ी की गई
6. अमृतसर के जोडा रेलवे फाटक के पास दशहरा के कार्यक्रम के दौरान रावण का अाधा जला रावण पुतला नीचे गिर गया।
7. इससे भगदड़ मच गयी और लोग रेलवे की पटरी की ओर अचानक दौड़ पड़े।
8. इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन के नीचे लोग आ गये और बुरी तरह कटने लगे।
9. मरने वालों में बच्चे और औरतें भी शामिल हैं।
10. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।