अमृतसर में ट्रेन हादसा, 50 से अधिक की मौत, पंजाब सरकार का 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान, सीएम मौके पर रवाना

पंजाब के अमृतसर में बहुत बड़े रेल हादसे की खबर है। यह हादसा रेल विभाग के लापरवाही की वजह से होने की खबर है। इस हादसे में 50 से अधिक लोग मारे गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दशहरा में रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान एक ट्रेन से कटकर लोग मरे हैं।

Updated : 19 October 2018, 8:07 PM IST
google-preferred

अमृसतर: पंजाब के अमृतसर में बहुत बड़े रेल हादसे की खबर है। यह हादसा रेल विभाग के लापरवाही की वजह से होने की खबर है।

यह भी पढ़ें: पंजाब रेल हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राहुल गांधी ने जताया शोक.. देखिये किसने क्या कहा..

 

घटना स्थल की तस्वीर 

 

इस हादसे में 50 से अधिक लोगों के मौत की खबर है।

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दशहरा में रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान एक ट्रेन से कटकर लोग मरे हैं। 

 

चारों तरफ चीख-पुकार

 

अमृतसर के जोडा रेलवे फाटक के पास दशहरा के कार्यक्रम के दौरान रावण का अाधा जला रावण पुतला नीचे गिर गया। इससे भगदड़ मच गयी और लोग रेलवे की पटरी की ओर अचानक दौड़ पड़े। 

इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन के नीचे लोग आ गये और बुरी तरह कटने लगे। 

मरने वालों में बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घायलों को अस्पताल में इलाज

 

चारों तरफ चीख-पुकार और मातम का माहौल है।

मरने वालों की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।

राहत एवं बचाव के काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 

 

 

पंजाब सरकार ने मरने वाले के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे तत्काल वारदात स्थल पर जा रहे हैं। 

Published : 
  • 19 October 2018, 8:07 PM IST

Related News

No related posts found.