अमृतसर में ट्रेन हादसा, 50 से अधिक की मौत, पंजाब सरकार का 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान, सीएम मौके पर रवाना
पंजाब के अमृतसर में बहुत बड़े रेल हादसे की खबर है। यह हादसा रेल विभाग के लापरवाही की वजह से होने की खबर है। इस हादसे में 50 से अधिक लोग मारे गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दशहरा में रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान एक ट्रेन से कटकर लोग मरे हैं।
अमृसतर: पंजाब के अमृतसर में बहुत बड़े रेल हादसे की खबर है। यह हादसा रेल विभाग के लापरवाही की वजह से होने की खबर है।
इस हादसे में 50 से अधिक लोगों के मौत की खबर है।
#Punjab: Police says, "There are more than 50 casualties. We are evacuating people, injured taken to the hospital", on accident in which several are feared dead in Choura Bazar near Amritsar pic.twitter.com/ITMeckyIN4
— ANI (@ANI) October 19, 2018
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दशहरा में रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान एक ट्रेन से कटकर लोग मरे हैं।
यह भी पढ़ें |
अमृतसर रेल हादसा: भारी जनाक्रोश को देख झुके कैप्टन, आखिरकार दिये जांच के आदेश
अमृतसर के जोडा रेलवे फाटक के पास दशहरा के कार्यक्रम के दौरान रावण का अाधा जला रावण पुतला नीचे गिर गया। इससे भगदड़ मच गयी और लोग रेलवे की पटरी की ओर अचानक दौड़ पड़े।
इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन के नीचे लोग आ गये और बुरी तरह कटने लगे।
मरने वालों में बच्चे और औरतें भी शामिल हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चारों तरफ चीख-पुकार और मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें |
जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक
मरने वालों की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।
राहत एवं बचाव के काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
Rushing to Amritsar to personally supervise relief & rescue in tragic rail accident on Dussehra in Amritsar. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
पंजाब सरकार ने मरने वाले के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे तत्काल वारदात स्थल पर जा रहे हैं।