Train Accident in UP: चंदौली में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

यूपी के चंदौली में रविवार को खेत से वापस आ रहे एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 August 2024, 7:32 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के धीना थाना क्षेत्र के जोगवा के समीप एक युवक के साथ बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। खेत से घर आ रहे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के जोगवा के समीप रेलवे ट्रैक की है। मृतक की पहचान जोगवा गांव निवासी चिरौंजी (56) के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार जोगवा गांव निवासी चिरौंजी गांव के समीप अपने खेत में लगे धान को सोहकर वापस घर आ रहे थे। घर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में व्यक्ति आ गया। तत्काल परिजनों ने व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्टोरी अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 25 August 2024, 7:32 PM IST

Advertisement
Advertisement