

यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को एक युवक ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को एक युवक ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। सींहा पार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास युवक ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक के सिर में गंभीर चोट है। वह नीले रंग का स्वेटर पहने हुए है।
जानकारी के अनुसार युवक ने 20 फरवरी को गोरखपुर से दिल्ली के लिए जनरल टिकट खरीदा था। युवक ट्रेन से यात्रा कर रहा था। सींहा पार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सहजनवा थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि सीहापार हाल्ट के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।