महाकुंभ से लौटते समय एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत, तीन घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 February 2025, 10:37 AM IST
google-preferred

यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई। पुलिस का मानना है कि हादसे का कारण चालक को झपकी आना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 52.600 किलोमीटर पर हुई। कार में सवार लोग महाकुंभ स्नान कर दिल्ली अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय कुणाल, 45 वर्षीय रंजीत और रंजीत की 20 वर्षीय पुत्री प्रेमलता के रूप में हुई है। ये सभी निवासी आजादपुर, थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के थे।

वहीं, हादसे में घायल होने वालों में कार चालक माधव ( ग्राम बडसू, थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर), कुणाल की पत्नी रूपा देवी और रंजीत की पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी शामिल हैं। ये सभी लोग मूल रूप से ग्राम खानपुर, थाना बारसोलीगंज, जिला नवादा, बिहार के निवासी हैं। घायल व्यक्तियों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर थाना नसीरपुर के इंस्पेक्टर राजीव राघव और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
 

Published : 
  • 19 February 2025, 10:37 AM IST

Advertisement
Advertisement