

महराजगंज नगर में फिर एक बार दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें दो सगी बहनों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दवा कराने आई स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को दोपहर में महराजगंज नगर के बलिया पुल पर दवा कराने आये एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों को एक कार ने बुरी तरह रौंद डाला।
इस घटना में नूर आयशा खातून उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी सोनबरसा थाना पनियरा की मौके पर मौत हो गयी। वहीं मूर आयशा खातून निवासी सोनरा निवासी थाना सदर कोतवाली को घायल अवस्था में गोरखपुर रेफर किया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस शवों को अपने कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।