बस्ती में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 17 बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छावनी थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी हुई तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी हुई तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना में वैन में सवार 17 छात्रों में ज्यादातर घायल है। गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को परिजन सीएचसी इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया लेकर गए। जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दीप्ति को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Basti: रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
चालक की लापरवही बच्चों पर पड़ी भारी
घटना के समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था। चालक सेवरा लाला से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। सेवरा लाला गांव से आगे बढ़ते ही मारुति इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर बच्चों की चीख पुकार सुनकर भारी भीड़ जुट गई। दीप्ति चौहान नाम की छात्रा वैन की नीचे दब गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर छावनी थाना से आरक्षी मुकेश यादव, केशव यादव ने घायलों का हाल जाना। परिजनों से बातचीत कर उनकी हालत की जानकारी किया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Mau: मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, घर लौट रहे दो लोगों की मौत
ये हुए घायल
इस हादसे में दीप्ति उम्र 6 वर्ष, दीवांशी, संतोषी पुत्रीगण धर्मराज, जिया फातिमा पुत्री मो सिकंदर, आतिफ खान, हुमैरा खान पुत्रगण अब्दुल रहीम, मो अजमल पुत्र अमजद हुसैन, मो फैजान पुत्र इस्तियाक, अब्दुल समद पुत्र कादिर, रेहाना पुत्री जब्बार अली, अलीजा सिद्दीकी पुत्री मकसूद अली, अमीरा सिद्दीकी पुत्री मो अलम सिद्दीकी, मो इरशाद मो अदनान पुत्रगण मो इमरान, मो अशफाक, हर्षिता 14 वर्ष, दीपांशु 9 वर्ष, अर्पिता 7 वर्ष निवासीगण ग्राम पंचायत सेवरा लाला घायल हो गए।