Road Accident: बालू से भरे ट्रेक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

जनपद एटा में अवैध तरीके से खनन कर बालू ले जा रहे ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, इस एक्सीडेंट में एक की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 23 May 2020, 7:55 PM IST
google-preferred

एटाः जनपद एटा में अवैध तरीके से खनन कर बालू ले जा रहे ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। दूसरा बाइक सवार हुआ गंम्भीर रूप से घायल, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।

नया गांव थाना क्षेत्र के नगला चंदी चौराहे में प्रशासन की नाक के नीचे लॉकडाउन के समय जनपद एटा में खनन का खेल चल रहा है। हर बार की तरह एस डी एम अलीगंज ने अवैध खनन की जांच के आदेश दिए, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की ट्रेक्टर चालक हुआ मौके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें: देखिए ईदगाहों में नमाज पढ़ने के लिए अनुमति मांगने वाले याचिकाकर्ता के बारे में क्या कहा प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने  

बताया जा रहा है कि अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रेक्टर चालक कान में हेडफोन लगाकर ट्रेक्टर चला रहा था, उसी वक्त मोटर साइकिल पर सवार होकर बोरिंग मिस्त्री को बुलाकर ला रहा था। तभी बालू भरे ट्रेक्टर ने रौंद दिया जिससे राजवीर उर्फ पप्पू निवासी सुगईपुर की मौके पर मौत हो गई जबकि बोरिंग मिस्त्री गंम्भीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस को बेखौफ बदमाशों ने दी खुली चुनौती.. 

राजवीर की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी अलीगंज पी एल मौर्य ने अवैध खनन सबाल पर मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।

Published : 
  • 23 May 2020, 7:55 PM IST

Advertisement
Advertisement