Amethi: देखिए ईदगाहों में नमाज पढ़ने के लिए अनुमति मांगने वाले याचिकाकर्ता के बारे में क्या कहा प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने
अमेठी में ईद की नामज पढ़ने के लिए एक याचिकाकर्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस पर प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने एक वीडियो जारी कर बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः ईद की नमाज़ मस्जिद और ईदगाहों में पढ़ने की अनुमति मांगने वाले याचिकाकर्ता मो० शाहिद ने अब मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मस्जिद में ईद की नमाज़ पढ़ने की इजाज़त मांगी है। जिसके बाद प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने एक वीडियो जारी की है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार
इस वीडियो में उन्होनें कहा है कि मस्जिद में ईद की नमाज़ पढ़ने की इजाज़त मांगना मानवता के ख़िलाफ़ है। वीडियो में उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग घरों में रह कर ही धार्मिक पूजा-पाठ कर रहे हैं, इसलिये ईद की नमाज़ भी घर से ही अदा की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, 50 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
साथ ही उन्होनें कहा की इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए इस साल मैं खुद भी ईद का पर्व नहीं मनाऊंगा, बल्कि ईद में होने वाले ख़र्च मैं किसी जरूरतमंद और ऐसे परिवार को दूंगा जिसकी जीविका रोज़ कमाने से चलती थी। जिससे कि उसकी ज़रूरतें पूरी हो सके।