

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच जॉइंट के टूट जाने की खबर मिली है। पटरियों के बीच इस क्रैक को प्रयागराज जा रहे एक यात्री ने देखा फिर इसकी सूचना दी। इसके बाद जब इसकी जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायबरेली: रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच जॉइंट टूटे जाने की खबर मिली है। पटरियों के बीच इस क्रैक को प्रयागराज जा रहे एक यात्री ने देखा।
इसके बाद जब इसकी जानकारी स्टेशन के अधिकारियों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे। मामला शनिवार देर रात का है।
रायबरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल रेल की पटरी टूटी हुई थी यह वाकया आरपीएफ ऑफिस के ठीक सामने का है। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान कई ट्रेन इस पटरी से होकर भी गुजरी थीं।।
महाकुंभ स्नान करने जा रहे एक यात्री सुरजीत कश्यप ने बताया कि वह आज रात की ट्रेन पकड़ करें प्रयागराज को जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि रेल की पटरी टूटी हुई है।
रेल प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए था नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर कर्मचारी पहुंचे।
पटरियों के बीच के जॉइंट में क्रैक आ गया था जिसे बेल्ड करके बाद में ठीक कर लिया गया है।