Delhi Violence: राजधानी दिल्ली में हिंसा थमी, अब तक 34 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

कई दिनों से दिल्ली में हो रही हिंसा आखिर अब थम गई है। इस हिंसा में अब तक 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हाई कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली में हिंसा
दिल्ली में हिंसा


नई दिल्लीः  उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ फैली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इलाके में धारा 144 लगी हुई है। 

यह भी पढ़ेंः दहकती दिल्ली पर सियासी बौछार, CM केजरीवाल के घर बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में तैनात किए गए सुरक्षा बल

गुरुवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ अब मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। अबतक 18 FIR दर्ज की गई, 106 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर केजरीवाल ने लोगों से की शांति की अपील

हिंसा वाली जगहों की सफाई करते लोग

हाई कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में आई है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर दिल्ली की सड़कों पर उतर लोगों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया। दिल्ली हिंसा में अभी तक 34 मौतें हुई हैं। इनमें 26 मौत गुरु तेग बहादुर अस्पताल और 2 LNJP अस्पताल में हुईं। इसके अलावा घायलों की संख्या 150 से अधिक है।










संबंधित समाचार