PAK Vs BAN Test: पाक और बांग्लादेश की प्रतिष्ठा दांव पर, शंटो का अटैक

डीएन ब्यूरो

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टैस्ट मैच है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

रावलपिंडी स्टेडियम में भिड़ंत
रावलपिंडी स्टेडियम में भिड़ंत


रावलपिंडी: पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan Vs Bangladesh) के बीच पहला टैस्ट मैच (Test Match) खेला जाना है। हालांकि पिच गीली होने के कारण अभी तक टॉस (Toss) नहीं हो पाया है। इसलिए मैच देरी से शुरू होने की संभावना है। दोनों टीमें 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में रावलपिंडी (Rawalpindi) में आमने सामने होंगी।

पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले टेस्ट मैच के लिये अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान 48 घंटे पहले कर दिया था। पाक टीम (Pak Team) में चार तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। मैच में किसी भी स्पेशल स्पिनर को जगह नहीं मिली है। 

नजमुल हसन शंटो का बड़ा बयान

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो (Najmul Hussain Shanto) ने कहा कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काफी लंबे समय से खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें | जॉन सीना जल्द ही WWE को कहेंगे अलविदा, प्रशंसक हुये दुखी

उन्हें अपनी भूमिका के बारे में पता है। वह एक पेशेवर क्रिकेटर है। इस मैच में शाकिब अल हसन से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। वो अच्छे ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं।

चार दिन पहले पाकिस्तान पहुंची बांग्लादेश
लाहौर में बांग्लादेश तीन दिनों के अतिरिक्त अभ्यास के लिये निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गया था। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा है, जिसकी तालिका में पाकिस्तान छठे जबकि बांग्लादेश आठवें पायदान पर है। 

बांग्लादेश को पाक पेसर से खतरा 
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की अगुआई वाले पाकिस्तान के चार तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण के खिलाफ टीम को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें | टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 12 टीमों ने जगह की पक्की, 8 जगह खाली

सीम शाह की हैट्रिक

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने चार साल पहले इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 44 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में नसीम शाह ने हैट्रिक ली थी, जिसमें नजमुल हसन शंटो भी शामिल थे।










संबंधित समाचार