महराजगंज में मौसम में बदलाव: बारिश ने दिलाई राहत, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ी

महराजगंज में बिजली की चमक और बादलों की गरजना के साथ मूसलाधार बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 13 April 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में रविवार की सुबह से ही मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। एक तरफ जहां लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता बढ़ गई। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। मौसम में आए इस अचानक बदलाव ने लोगों को हैरान कर दिया। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के बीच लोग जहां थे वहीं रुक गए।

डायनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक इस बेमौसम बारिश ने फिलहाल गर्मी से राहत तो दिलाई है, लेकिन इससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। जिले के कई हिस्सों में अभी भी गेहूं की फसल की कटाई पूरी नहीं हो पाई है। कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने गेहूं की फसल काट ली है, लेकिन वह खेत में रखी हुई है। ऐसे में यह बारिश उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता 

इस समय खेतों में पड़ा गेहूं भीग सकता है और उसकी गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, जिन क्षेत्रों में अभी कटाई नहीं हुई है, वहां भी बारिश के कारण कटाई और आगे की प्रक्रिया में देरी होने की संभावना है। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से किसान काफी चिंतित हैं, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से पहले से कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। किसानों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह कुछ दिन और जारी रही तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।

खेतों में पहले से कटी हुई गेहूं को सूखने का मौका नहीं मिलेगा, जिससे उसकी उपयोगिता और बाजार मूल्य दोनों प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, जिन किसानों ने अभी तक कटाई शुरू नहीं की थी, उन्हें अब फिर से मौसम साफ होने तक इंतजार करना पड़ेगा। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कृषि क्षेत्र पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है। किसान अब मौसम के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी तरह नुकसान को कम किया जा सके।

Published : 
  • 13 April 2025, 4:11 PM IST