महराजगंज: कमिश्नर के दौरे से पहले बड़ा खेल, आने के एक घंटे पहले लाभार्थियों को बांटा जा रहा है शौचालय

फरेन्दा क्षेत्र में कमिश्नर के दौरे को लेकर अलग ही हड़कंप मचा हुआ है। जो काम सालों में नहीं हो पाया वो काम आज एक दिन में पूरा करने की होड़ लगी हुई है। यहां पर कमिश्नर के दौरे से एक घंटे पहले लोगों को शौचालय बांटा जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 12 October 2019, 2:25 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फरेन्दा क्षेत्र के ग्राम सभा मथुरा नगर भारी वैसी में कमिश्नर के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर काम जारी कर दिया गया है। जो काम करने में सालों लग जाते हैं अब उसे एक ही दिन में पूरा करने की कोशिश की जा रही है। यहां पर कमिश्नर के दौरे से एक घंटे पहले लोगों को शौचालय बांटा जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में गिट्टी लदी से भरे ट्रक की चपेट में आया स्कूली छात्र, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

लोगों का कहना है कि अगर अधिकारियों का दौरा ना होता तो न शौचालय बनता न आवास बनता। कमिश्नर के दौरे को लेकर अधिकारी में हड़कंप मची हुई है। शौचालय बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। लोगों को यह तक मालूम नहीं है कि हमारा शौचालय कौन बनवा रहा है, बिना पैसे मिले ही हमारा शौचालय बनवाया जा रहा है। कई चक्कर काटने के बाद भी अभी तक किसी को शौचालय नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: खेतों में लटके हाई टेंशन तार, जिम्मेदार बेखबर
 

आज जैसे ही अधिकारियों को ये सूचना मिली की कमिश्नर का दौरा मथुरा नगर टोला भारी वैसी में है। इसके बाद रात से ही शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया गया। जो इस शौचालय का इंतजार कई सालों से कर रहे थें, उन्हें आज जाकर ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय दिया जा रहा है। 

Published : 
  • 12 October 2019, 2:25 PM IST

Advertisement
Advertisement