महराजगंज: गिट्टी लदी से भरे ट्रक की चपेट में आया स्कूली छात्र, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

आए दिन एक के बाद एक हादसे हुए जा रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह होकर बैठे हुए हैं। आज फिर से गिट्टी भरा ट्रक पलट गया है, जिसकी वजह से एक छात्र घायल हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 11 October 2019, 6:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मिठौरा ब्लॅाक गेट का पास गिट्टी लदी ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। 

यह भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए जाम लगाया। विवाद बढ़ने की सूचना मिलने पर सीओ निचलौल के साथ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया।

यह भी पढ़ें: झांसी के पुष्पेन्द्र यादव मामले पर एडीजी एलओ का बड़ा बयान, दिये जांच के आदेश

जानकारी के अनुसार गिट्टी लाद कर ट्रक जा रहा था उसी दौरान बसवार का रहने वाला एक स्कूली लड़का ट्रक की चपेट आ गया। जिसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। अभी स्थिति पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है।  

Published : 
  • 11 October 2019, 6:15 PM IST

Advertisement
Advertisement