टीएमसी, कांग्रेस ने लगाया भाजपा सरकार पर धर्म और राजनीति में घालमेल का आरोप

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कई परियोजनाएं शुरू करने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर राजनीति तथा धर्म में घालमेल करने का आरोप लगाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 December 2023, 9:26 AM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कई परियोजनाएं शुरू करने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर राजनीति तथा धर्म में घालमेल करने का आरोप लगाया।

महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डा और पुनर्विकसित अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने सभी नागरिकों से 22 जनवरी को अपने घरों में ‘दीये’ जलाने की अपील की, ताकि पूरा देश मंदिर की महिमा का आनंद उठा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री ने लोगों से 14 जनवरी को ‘मकर संक्रांति’ से मंदिर के उद्घाटन दिवस तक देश भर के तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू करने का भी आग्रह किया।

मोदी पर कटाक्ष करते हुए टीएमसी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया भारत है, जहां 97 करोड़ लोग पौष्टिक आहार नहीं ले सकते। इसके बावजूद सरकार ने गरीबों के लिए खाद्यान्न सब्सिडी में 63 प्रतिशत की कटौती की है। जहां दो लाख शहरी लोग बेघर हैं और 6.5 करोड़ लोग झुग्गियों में रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आपके पास प्रधानमंत्री के कटआउट वाले सेल्फी बूथ हैं, जो वादा करते हैं कि ‘अच्छे दिन’ जल्द आने वाले हैं।’’

घोष की पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी और पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे परियोजना के उद्घाटन की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा अधिक संख्या में ‘हाई-स्पीड’ ट्रेन चलाने के लिहाज से उपयुक्त नहीं है, इससे यात्री सुरक्षा से समझौता होता है। मोदी जुमलेबाजी कर रहे हैं।’’

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह हर धर्म को मान्यता न देकर भारत के ताने-बाने को खतरे में डालने के साथ भगवान तक पहुंचने और सभी को शामिल करने के श्री रामकृष्ण के उपदेश ‘जोतो मत, तोतो पथ’ (जितने मत, उतने रास्ते) का उल्लंघन है।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डब्ल्यूबीपीसीसी) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘मोदी और उनकी पार्टी भाजपा राजनीति के साथ धर्म को मिला रही है। राम मंदिर एक बात है, लेकिन राम मंदिर के नाम पर राजनीतिक अभियान चलाना दूसरी बात है।’’

चौधरी ने कहा कि किसी स्थान पर हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन बनवाना ठीक है, लेकिन पूरे देश के लोगों को हवाई अड्डे और ट्रेन की जरूरत है।

दोनों दलों पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने महान विकास पहल की शुरुआत की है, लेकिन पश्चिम बंगाल के दल कभी नहीं सीखेंगे। अतीत में भी उनकी राजनीति से हमारा राज्य पीछे हो गया और वे लोग ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

Published : 
  • 31 December 2023, 9:26 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement