Tirupati Laddu Row: डिंपल यादव का तिरुपति लड्डू विवाद पर बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने रविवार को तिरुपति लड्डू प्रसादम को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करहल उपचुनाव की रैली में डिंपल यादव का स्वागत
करहल उपचुनाव की रैली में डिंपल यादव का स्वागत


मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की लोकसभा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने रविवार को तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद (Tirupati Laddu Prasadam Row) को लेकर बड़ा बयान दिया। डिंपल यादव ने प्रसाद या किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों में मिलावट के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जतायी। इसके साथ ही उन्होंने तिरुपति लड्डू प्रसादम मामले की जांच की भी मांग की। 

रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर पहुंची। यहां उन्होंने करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये एक रैली और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को अपने निशाने पर लिया। 

डिंपल यादव ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी के खाने में हो रही मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। यह बेहद संवेदनशील मामला है और इस तरह की मिलावट की जांच होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें | डिंपल यादव ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का करते हैं सम्मान

संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर पहुंची डिंपल यादव

सपा सांसद ने कहा कि वृंदावन में भी ऐसी ही घटना के बारे में सुनने को मिला है। मिलावटी अनाज, मिलावटी तेल और मिलावटी घी के रूप में मिलावटी खाद्य पदार्थ समाज के हर वर्ग तक पहुंच चुके हैं। यह आम आदमी की आस्था और स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।

डिंपल यादव ने कहा कि "कहीं न कहीं ये मामला संबंधित विभाग की विफलता है। वो इसका पता नहीं लगा पाए और आम लोगों के खाने में लगातार हो रही भारी मात्रा में मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मुझे लगता है कि संबंधित विभाग को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए।"

संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर पहुंची डिंपल यादव

गौरतलब है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के होने का मामला सामने आया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने इसकी पुष्टि की है। तिरुमला में प्रसाद के लिए घी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कथित तौर पर मिलावट की बात सामने आई है। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Polls: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ देखिये ये खास बातचीत

प्रसादम में मिलावट का मामला सुर्खियों में बना हुआ है और कई लोग इसकी निंदा करने के साथ ही उच्चस्तरीय जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार