Thugs in Mumbai: नवी मुंबई में निवेशकों से 26 करोड़ रुपये की ठगी, तीन गिरफ्तार
नवी मुंबई में एक आयात-निर्यात कंपनी के दो निदेशकों व प्रबंधन से जुड़े एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के निवेशकों से 26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे: नवी मुंबई में एक आयात-निर्यात कंपनी के दो निदेशकों व प्रबंधन से जुड़े एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के निवेशकों से 26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Crime In Mumbai: जौहरी से 1.9 करोड़ रुपये के सोने की ठगी, मामला दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर भादंवि और इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनयम, 1978, अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम, 2019 और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम, 1999 के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Navi Mumbai: नवी मुंबई में ऋण दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज