रायबरेली: घर में घुसे तीन युवक, लड़की को बनाया बंधक और कर डाला ये काम

रायबरेली में घर में घुसकर तीन युवकों ने किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर व पैर बांधकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2024, 5:29 PM IST
google-preferred

रायबरेली: घर में घुसकर तीन युवकों ने किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर व पैर बांधकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बॉक्स व आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी का जेवरात व नगदी पार कर दिया।

घटना की जानकारी पर गांव मे हड़कंप मच गया। शोर शराबा हुआ तो ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उडवा का है। यहां रहने वाले राकेश कुमार के घर पर गांव के ही रहने वाले युवक और उसके साथ दो अज्ञात लोग घर में घुस गए। घर पर अकेले रह रही युवती का बेल्ट से गला दबाकर और पैरों को बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि राकेश कुमार लकड़ी की ठेकेदारी का काम करते हैं और घटना के समय उनकी बेटी संगीता घर में अकेली थी। तभी गांव का एक युवक भोलू उम्र 22 वर्ष व दो अज्ञात लोग घर में घुस आए। किशोरी के शोर शराबा मचाने पर तीनों लुटेरों ने धोती से किशोरी का पैर बांध दिया साथ ही बेल्ट से गला दबा दिया। जिससे किशोरी बेहोश हो गई।

उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखें कान की झुमकी, बेसर मंगलसूत्र, हाफ पेटी, हाथफुल पायजेब, नाक की कील व 70 हजार नकदी लूट ले गए। पीड़ित ने बताया चोरी हुई सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपए है।

घटना की जानकारी होने पर मौके से भाग रहे गांव निवासी एक लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जगतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बेहोश किशोरी को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया ।वहीं पीड़ित राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक युवक को नामजद किया तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी।

इस पूरे मामले को लेकर सीओ अरुण नौहार ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले मे एक आरोपी भोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। लूट की वारदात नहीं हुई लेकिन युवक चोरी के इरादे से घर मे घुसा था।