एक साथ तीन हजार छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों को किया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान कई स्कूलों को सजा कर ये त्योहार मनाया जा रहा है। इसी दौरान यूपी के एक स्कूल में भी करीब 3000 बच्चों ने साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



एटा: जनपद एटा की तहसील अलीगंज में जनता इंटर कॉलेज में लगभग 3000 विद्यार्थियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में पूरे धूमधाम से मनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में गांव से लेकर शहर तक बिजली की कीमत बढ़ी, करोड़ों लोगों को योगी सरकार ने दिया तगड़ा झटका

इस दौरान बच्चों ने अपनी क्लास को सजा कर  रंगोली बनाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए अपने गुरुओं का आर्शिवाद लिया। वहीं शिक्षकों ने भी जमकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षकों का भूमिका हर किसी के जीवन में बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है।

यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक और काम

साथ ही कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना जीवन में लक्ष्यों को, अपने सपनों को साकार नहीं किया जा सकता। शिक्षक ही अपने शिष्यों के गुणों को परखकर उन्हें निखारने का कार्य करते हैं, इसी कारण पूरे जोश के साथ आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।  










संबंधित समाचार