Deoria: सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की हुई मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


देवरिया: जनपद में आज अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पहला हादसा गौरी बाजार के नायरा पेट्रोल पंप के समीप हुआ। वहीं दूसरा हादसा महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर गौनरिया चौराहे का है। 

यह भी पढ़ें | Firozabad: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पहली घटना उस वक्त हुई जब गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरभिंडा निवासी 18 वर्षीय विनीत पुत्र भरत देर रात खैरटिया से दोस्तों के साथ घर आ रहे थे। गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर गौरी बाजार के नायरा पेट्रोल पंप के समीप डंफर ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही विनीत की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बच्चों के बीच चलाया खाद्य पदार्थ जागरूकता अभियान

दूसरी घटना बुधवार दोपहर की है। यहां महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर गौनरिया चौराहे पर पिकअप की चपेट में आने से महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहाखास गांव निवासी 48 वर्षीय जयकिशुन यादव पुत्र अयोध्या और पत्नी किरन देवी उम्र 45 वर्ष बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
 










संबंधित समाचार