यूपी में जहरीली शराब का थम नहीं रहा प्रकोप, सीतापुर में तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों पर पुलिस और प्रशासन कोई भी लगाम लगाने में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं। अभी चंद रोज पहले बाराबंकी में जहरीली शराब से 23 लोगों की मौत हो गई थी और अब सीतापुर से 3 लोगों के मरने की सूचना आ रही है।
सीतापुर: यूपी के जिला सीतापुर में तीन लोगों की जहरीली शराब से मौत होने का मामला सामने आया है। जबकि चार लोग बीमार हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मामले को लेकर जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 की मौत, ठोस कार्रवाई के बजाय लीपापोती में जुटी सरकार
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सैदनपुर गांव के तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने का मामला सामने आया है। दो लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जहरीली शराब पीने की पुष्टि की गई है। जबकि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं चार लोग अभी गंभीर रूप से बीमार हैं।
यह भी पढ़ें |
Poisonous Liquor: यूपी में फिर सामने आया जहरीली शराब का कहर, तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम
कन्हैया कुमार नाम एक के युवक पर अवैध देशी शराब बेचने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में जहरीली शराब से अब तक 23 की मौत.. कई गंभीर, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: यूपी के एक जिले में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत के बाद भी डीएम-एसएसपी क्यों नहीं किये गये सस्पेंड? उठे सवाल
पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने बताया कि सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में महमूदाबाद के कोतवाल, पैंतेपुर के चौकी प्रभारी और बीट के सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।