बाराबंकी में जहरीली शराब से अब तक 23 की मौत.. कई गंभीर, चार गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 23 लोगों की मृत्यु हो गई। इस सिलसिले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जहरीली शराब से अपनों को खो चुके दुखी परिजन
जहरीली शराब से अपनों को खो चुके दुखी परिजन


बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 52 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि प्रशासन केवल 12 लोगों के मरने की पुष्टि कर रहा है। पूरे मामले में जांच के लिए एक समिति भी गठित की गई है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी जहरीली शराब कांड पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- जांच समिति ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट, होगी सख्‍त कार्रवाई

जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि 35 लोगों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर जबकि अन्य कई लोगों का बाराबंकी में उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले में शिव जायसवाल, सुनील जायसवाल, पिताम्बर जायसवाल की बीते दिन और पप्पू जायसवाल को बुधवार सुबह रामनगर इलाके के एक गांव से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। 

एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में भर्ती चार मरीजों की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपित जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 की मौत, ठोस कार्रवाई के बजाय लीपापोती में जुटी सरकार

मामले में पुलिस ने शराब लाइसेंस धारक दानवीर सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार