बंगाल में बारिश के बीच बिजली गिरने से महिला और उसके बेटे समेत तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। शनिवार शाम कोलकाता सहित बंगाल के दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 May 2022, 4:33 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार शाम कोलकाता सहित बंगाल के दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में बिजली गिरने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में बांस का गेट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। हालांकि, बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।  (भाषा)

Published :