Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने आज गश्त के दौरान एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सलियों पर छह लाख रूपए का इनाम घोषित था।
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने आज गश्त के दौरान एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सलियों पर छह लाख रूपए का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh Encounter: दंतेवाड़ा और नारायणपुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
पुलिस के अनुसार जिला रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस बल के दंतेश्वरी फाइटर की महिला कमांडों ने सुबह कुआकोण्डा थाना के तहत निच्ची पारा के पास नाहाड़ी तथा ककाड़ी जंगलों में घेराबंदी कर इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हड़मा मड़काम डिप्टी कमाण्डर, कोसा उर्फ शांति प्लाटून सदस्य, देवा उर्फ दिलीप दण्डाकरण्य मजदूर संघ के सदस्य हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक घायल