

पटना हाईकोर्ट में तीन अधिवक्ताओं को जज के रूप में नियुक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन अधिवक्ताओं को जज के रूप में नियुक्त किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आलोक कुमार सिन्हा, सौरेन्द्र पाण्डेय और सोनी श्रीवास्तव को पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया है।
#BREAKING Central Government appointed three advocates as judges of the Patna High Court.#Law #PatnaHighCourt #Judges #Advocates pic.twitter.com/RJoii3twz2
— Dynamite News (@DynamiteNews_) March 8, 2025
तीनों जज लेंगे शपथ
इन तीनों जजों को एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार एक शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़ कर 37 हो जाएगी।