Ghaziabad: घूमने निकले स्कूटी सवार 3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

यूपी के गाजियाबाद में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 29 September 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। 

हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास हादसा
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट (Hawa Hawai Restaurent) के सामने तड़के तीन बजे स्कूटी सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।  

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान 21 वर्षीय बिट्टू (Bittu) उर्फ वर्मा पुत्र संतोष निवासी दिल्ली, 30 वर्षीय अंशु उर्फ मनमोहन पुत्र प्रदीप सिंह निवासी दिल्ली और 25 वर्षीय विपिन भट्ट पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भट्ट निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली के रूप में हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि तीनों पक्के दोस्त थे। परिजनों  को कुछ भी बताये तीनों घूमने के लिए निकले थे। 

Published : 
  • 29 September 2024, 12:53 PM IST

Advertisement
Advertisement