

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह यहां नजफगढ़ धंसा मार्ग पर मुठभेड़ के बाद संदीप उर्फ धीलू गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह यहां नजफगढ़ धंसा मार्ग पर मुठभेड़ के बाद संदीप उर्फ धीलू गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो अपराधियों के पैर और हाथ में गोली लगी है जिसकी पहचान सुरजीत उर्फ पोलू तथा प्रमोद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। तीसरे अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि तीनों जबरन वसूली लूट हत्या की कोशिश जैसे आठ दस मामलों में वांछित अपराधी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)