फतेहपुर में DIOS को मिला धमकी भरा पत्र, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला
फतेहपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: फतेहपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार को एक धमकी भरा गोपनीय पत्र मिला है, जिसमें उनकी बेइज्जती कर तबादला कराने की धमकी दी गई है। इस पत्र को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, 5 फरवरी को यह पत्र रजिस्ट्री डाक के जरिए डीआईओएस कार्यालय पहुंचा, जिसे अगले दिन एक बाबू ने डीआईओएस को सौंपा। पत्र में एक लिपिक के वेतन कटौती का जिक्र करते हुए आरोप लगाया गया है कि एक बाबू उनके खिलाफ साजिश रच रहा है।
डीआईओएस ने जिलाधिकारी को दी जानकारी
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जान जोखिम में डालकर रील बना रहे युवा
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस राकेश कुमार ने तुरंत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित बाबू से पूछताछ की गई, लेकिन उसने किसी भी साजिश में शामिल होने से इनकार किया है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच बढ़ी चिंता
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। ऐसे में इस पत्र के पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या है, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जानलेवा स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, ट्रैक्टर सीज
नकल माफियाओं की साजिश या कुछ और?
शिक्षा विभाग के अधिकारी इस घटना को नकल माफियाओं की साजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि जिले में कड़ी निगरानी के चलते नकल माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।