सीरम इंस्टीट्यूट के इस टीके को मिली निर्यात की मंजूरी, आता है कैंसर के इलाज में काम, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सरकार ने मूत्राशय के कैंसर के इलाज में इम्यूनोथेरेपी के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित बीसीजी टीके को कनाडा निर्यात करने की मंजूरी दे दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2023, 7:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार ने मूत्राशय के कैंसर के इलाज में इम्यूनोथेरेपी के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित बीसीजी टीके को कनाडा निर्यात करने की मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसआईआई के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भारतीय औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) को पत्र लिखकर कनाडा में इम्यूनोथेरेपी के लिए बीसीजी टीके निर्यात करने की मंजूरी मांगी थी, जिसके बाद यह अनुमति दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इम्यूनोथेरेपी के रूप में बीसीजी माइकोबैक्टीरियम बोविस (बैसिलस कैलमेट गुएरिन) से प्राप्त होती है।

सूत्रों ने कहा कि इस टीके को सीधे मूत्राशय में दिया जाता है। एसआईआई से यह टीका 40 मिलीग्राम और 80 मिलीग्राम में उपलब्ध है।

इस उपचार पद्धति के तहत टीके को एक कैथेटर के माध्यम से मूत्राशय में डाला जाता है, जहां यह एक खास समय तक मूत्राशय की परत में रहता है और कोशिकाओं को प्रभावित करता है तथा शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित किए बिना कैंसर से लड़ता है।

Published : 

No related posts found.