इस टीवी न्यूज़ एंकर ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करवाया घरेलू हिंसा का मुकदमा, जानें पूरा मामला

एक जाने-माने टीवी चैनल की समाचार प्रस्तोता ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बीटा-2 थाने में अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

नोएडा: एक जाने-माने टीवी चैनल की समाचार प्रस्तोता ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बीटा-2 थाने में अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।

बीटा-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ग्रेटर नोएडा के हर्ष अपार्टमेंट में रहने वाली समाचार प्रस्तोता ने अपने पति अमित रैना, सास मुनि रैना और ससुर जवाहर रैना के खिलाफ घरेलू हिंसा और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

समाचार प्रस्तोता का आरोप है कि उसके पति के शादी से पहले किसी और महिला से संबंध थे और उसने उसकी मीडिया पृष्ठभूमि को देखते हुए उस महिला से संबंध तोड़कर उसके साथ शादी कर ली।

समाचार प्रस्तोता ने कहा कि उसका पति मकान खरीदने के लिए उस पर बैंक से कर्ज लेने और पैसों की व्यवस्था करने का दबाव भी बना रहा है। पुलिस ने बताया कि वह समाचार प्रस्तोता की शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।