Iphone की टक्कर में आया ये नया मोबाइल, जानिये कब होगा लॉन्च, पढ़ें इसके फीचर्स

आईफोन को टक्कर देने वाला एक नया मोबाइल जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये इसके फीचर्स

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2025, 2:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सैमसंग अपने यूजर्स के लिए जल्द Samsung Galaxy S25 edge को लॅान्च करेगा। बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 edge अब आईफोन 17 को टक्कर देगा। इस सीरीज में Galaxy S25, GAlaxy S25+ और Galaxy S25 ultra भी लॅान्च किए जाएंगे। यह सैमसंग की प्रीमियम श्रेणी का सबसे स्लीम हैंडसेट होगा। इस नए मॅाडल को MWC 2025 के दौरान शो किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, Samsung अपने इस नए मॅाडल को Apple iphone 17 के टक्कर में उतारेगा। जो अब तक का सबसे स्लिम फोन माना जाएगा। हालांकि सैमसंग की तरफ से इसकी लॅान्चिंग की डेट को अभी तक कन्फर्म नहीं किया गया है। 

Samsung यूजर्स के बीच इस नए हैंडसट को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। इस गैजेट को भारत समेत कई अन्य देशों में जल्द लॅान्च किया जाएगा।

इस फोन के कैमरे का एक यूनिक फीचर ये भी है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Published :