Organic Farming: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कश्मीर में हुई ये नयी पहल

जम्मू-कश्मीर के कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अटल डुल्लू ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के लिए बढ़ती चिंता और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग के मद्देनजर एक ऐसी परियोजना में निवेश कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2023, 4:37 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अटल डुल्लू ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के लिए बढ़ती चिंता और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग के मद्देनजर एक ऐसी परियोजना में निवेश कर रही है, जिससे जैविक खाद्य उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा।

 डुल्लू ने कहा, "सरकार ने अगले पांच वर्षों में कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए 84 करोड़ रुपये का बजट अलग रखा है। सरकार के इस पहल से स्थायी कृषि, वाणिज्यिक कृषि और स्वस्थ खाद्य उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

परियोजना के तहत जैविक कृषि क्षेत्र में 12,600 से अधिक नौकरियां प्रदान की जाएंगी और तीन सौ उद्यमों का सृजन भी होगा। (वार्ता)

No related posts found.