सूडान में जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी बलों को दूतावास कर्मियों को इस तरह निकाला बाहर
सूडान में जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी बलों ने इस अफ्रीकी देश में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकाल लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
खार्तूम: सूडान में जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी बलों ने इस अफ्रीकी देश में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकाल लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।
इससे पहले एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर जानकारी दी थी कि सूडान में संघर्ष समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिलने के बीच बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने दूतावास के कर्मियों को वहां से बाहर निकालने की शनिवार को सिफारिश की थी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी बलों को इस संबंध में आदेश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया था कि अमेरिकी बलों ने सूडान में स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
ऑपरेशन कावेरी के तहत लाए गए लोगों ने सुनाई हिंसा ग्रस्त सूडान की ये डरावनी कहानियां, जानिये क्या-क्या कहा
बाद में एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि बलों को ले जा रहे विमान सूडानी हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकल गए हैं।
सूडान की सेना से संघर्ष कर रहे ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेस’ ने बताया कि अमेरिकी बचाव अभियान में छह विमानों की मदद ली गई और उसने अमेरिका के साथ निकासी प्रयासों में समन्वय किया।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी गंभीर स्थिति के कारण दूतावास में काम-काज रोक दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूतावास में काम-काज फिर से कब शुरू होगा।
यह भी पढ़ें |
Sudan War: सूडान में अमेरिकी दूतावास के काफिले पर हमला, ताजा स्थिति