Crime: बिहार के भागलपुर इलाके में मारा गया ये कुख्यात बदमाश

बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में कुख्यात दिनेश मुनि मारा गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2020, 1:02 PM IST
google-preferred

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में कुख्यात दिनेश मुनि मारा गया।

भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि भवानीपुर क्षेत्र के नारायणपुर दियारा में फसल लूटने के लिए कुख्यात दिनेश मुनि अपने गिरोह के लोगों के साथ पहुंचा है।

इसी सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नारायणपुर दियारा की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायी, जिसमें कुख्यात दिनेश मुनि मारा गया। हालांकि उसके अन्य सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। (वार्ता)

Published :