Uttar Pradesh: अफसर के घर घुसे चोर, बदमाशों के दुस्साहस से पुलिस महकमे में खलबली

उत्तर प्रदेश में एक अफसर के घर चोरी के लिए घूसे चोर। चोरों के बारे में पता चलते ही अफसर ने 100 नंबर पर डायल क पुलिस को इसकी सूचना दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2019, 4:27 PM IST
google-preferred

लखनऊः ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशक के घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाश। चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर दरवाजा खोल रहे थे, तभी अफसर को इसकी भनक लगी और उन्होनें 100 नंबर पर इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में बारिश ने मचाया कोहराम, ढहे घर, हुई लोगों की मौत

जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची तो चोर छत से कूदकर फरार हो गए। हजरतगंज पुलिस अभी तक बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में सगाई से पहले दारोगा ने कर डाली ऐसी डिमांड, लड़की तक बात पहुंचने पर उसने उठाया ये कदम

ये मामला थाना हजरतगंज के बटलर पैलेस का है। जहां वीआईपी कॉलोनी में बदमाशों के दुस्साहस से पुलिस महकमे और वहां के लोगों में खलबली मच गई है। फिलहाल बदमाशों की तलाश अभी जारी है और पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।