इटावा में चोरों कोे हौसले बुलंद, पुलिस को लगातार मिल रही चुनौती, एक और दुकान का टूटा ताला

इटावा जिले में चोरों का आतंक जारी है। बसरेहर पुलिस थाने के पास चोरों ने रविवार रात को एक मोबाइल शॉप का ताला तोडकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 June 2024, 6:19 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले में चोरों का आतंक जारी है। बसरेहर पुलिस थाने के पास चोरों ने रविवार रात को एक मोबाइल शॉप का ताला तोडकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर एक माह में चार चोरियों को अंजाम दे चुके हैं। चोरों के आतंक से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा बसरेहर के पास थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने जय मां दुर्गा मोबाइल सेंटर की दुकान का शटर काटा और नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर डाली।

जानकारी के मुताबिक चोरों ने रविवार रात को महेंद्र सिंह शाक्य पुत्र केशव दयाल शाक्य निवासी महेंद्र सिंह थाना बसरेहर जनपद इटावा की दुकान का शटर काटा और लाखों रुपए का सामान पार कर दिया।

सोमवार सुबह कस्बा के कुछ लोग रोड पर टहलने के लिए बरेली हाईवे मार्ग कस्बा में घूम रहे थे।  तभी दुकान का शूटर आधा उठा देख उन्होंने महेंद्र सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे महेंद्र सिंह ने दुकान में चोरी देख उसके होश उड गये ।

पीड़ित ने बसरेहर थाने में पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी।

इससे पहले इसी माह की 11 जून को चोरों ने अवधेश कुमार यादव पुत्र राम बहादुर निवासी नगला दरियाय थाना सैफई जनपद इटावा की ऐके मोटर्स इलैक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी से चोरी की थी। 11 जून को चोरों ने शटर काटकर स्कूटी के पार्ट्स व एक बाइक चुरा ले गए। उसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं कर सके।

चोर एक माह में चार बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी।

Published : 
  • 17 June 2024, 6:19 PM IST

Advertisement
Advertisement